एमपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर जिला की कार्यकारिणी गठित

एमपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर जिला की कार्यकारिणी गठित

प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सहमति के बाद जिला कार्यकारिणी घोषत

 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिरमौर जिला में कांग्रेस जंबो कार्यकारिणी गठित की गई है। आला कमान ने हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार के पौत्र आनंद परमार को जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौपी है। उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का अंतरिम प्रधान नियुक्त किया गया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले आनंद परमार वर्तमान में जिला परिषद सिरमौर के सदस्य हैं।

आनंद परमार वर्तमान में भी जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के प्रधान की बागडोर संभाल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आला कमान ने उनपर विश्वास जताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की
अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सहमति के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रजनीश खिमटा ने सूची जारी की है। आशिक मोहम्मद को वर्किंग प्रेजिडेंट मनोनीत किया गया है। इसके अलावा 20 वरिष्ठ उपाध्यक्ष में अमर सिंह कपूर, राजेंद्र ठाकुर, दलीप सिंह चौहान, अशोक ठाकुर, नरेंद्र तोमर, कपिल गर्ग, प्रो. बलबीर सिंह, जगदर्शन चौधरी, सुभाष चौधरी, चैन सिंह, अजय चौहान, रत्न कश्यप, रणजीत सिंह हाब्बी, शकुंतला
प्रकाश, रत्न चौहान, एमआर पराशर, रघुवीर सिंह, नोमी देवी, जीत सिंह चौहान, योगेश गुप्ता, रणधीर कंवर व श्याम लाल सोढा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर हरि राम शास्त्री, मामराज कुमार, गुलाब सिंह चौधरी, जगत ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, मुन्नी लाल
पंवार, जगमोहन मेहता, प्रेमपाल, हरदेव राणा, देवेंद्र कुमार, कुलदीप धीमान, अनुज अग्रवाल, अराधना राणा, बाबू राम, संतराम, गुलजार सिंह, शिव कुमार, महिपत सोलंकी व नसीम मोहम्मद दीदान को मनोनीत किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर रणजीत सिंह, दयाल सिंह, आर शर्मा, जगत शर्मा, तुलसी राम, गोपाल सिंह, दिनेश कुमार, गणेश शर्मा, देशराज शर्मा, केसर सिंह, प्रेमपाल, शुक्रदीन, ओम प्रकाश, नैन सिंह, अशरफ, विशाल वालिया, मान सिंह, विनित मोहिंद्र व संदीप शर्मा शामिल हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर राकेश गर्ग की तैनाती की गई है, जबकि
विनिश राणा को जिला कांग्रेस कमेटी का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। सचिव पद पर रघुवीर, जगत, सोहन सिंह, विरेंद्र, मुबारक अली, हरीश कल्याण, नरेश ठाकुर, रौनकी राम, उमेश कुमार, यशपाल ठाकुर, अवतार सिंह, सुरजीत
सिंह, कृष्ण ठाकुर, लायक राम, महबूब अली, प्रदीप कुमार, डीएस ठाकुर, प्रेमपाल, प्रेम चंद, शिवराज शर्मा, बलदेव सिंह, जमाल नासिर, इकबाल, यशपाल देवा, रजत चौधरी, लियाकत अली व जितेंद्र धीमान शामिल हैं। कैप्टन सलीम अहमद व अंबरीश कंवर को पार्टी का स्पोक्समैन, जबकि एडवोकेट इकबाल को लीगल एडवाइजर बनाया गया है।