एस सी वी टी शारीरिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब में अहम बैठक।

  1. एस सी वी टी शारीरिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब में अहम बैठक
  2. मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा अब शिमला में धरना प्रदर्शन

SCVT से PTI डिप्लोमा करने वाले युवाओं का भविष्य अधर में लटका

पांवटा लोक निर्माण विश्रामगृह में एससीवीटी शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर इकाई बैठक हुई इस दौरान एससीवीटी शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर इकाई के चुनाव में सर्वसम्मति से जगपाल को अध्यक्ष, अशोक को उपाध्यक्ष,ममता को सचिव और सूरज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

इस मौके पर आयोजित बैठक में संघ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2005 से 2008 तक पीटीआई का प्रशिक्षण विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में करवाया।

उस समय पीटीआई के निर्धारित योग्यता 10वी थी परंतु वर्ष 2011 में।आर एंड पी रूल्स

लागू हो जाने के कारण एससीवीटी से पीटीआई डिप्लोमा धारक अयोग्य घोषित कर दिए गए। जिसके कारण हजारों युवा का

भविष्य खराब हो गया। संघ ने सरकार से मांग की है कि सरकार मान्यता बहाल करे।

मीडिया के कैमरे ऑन होते ही अध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से पूरे हिमाचल में 3000 के करीब डिप्लोमा होल्डर युवा बेरोजगार है कई लोग ऐसे भी है जो 60 वर्ष से ऊपर भी हो चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक कोई सूट नहीं ले रही है समय रहते हैं अगर सरकार जाग गई तो ठीक है नहीं तो आने वाले समय में सभी हिमाचल के SCVT सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे।

बाईट जयपाल

बाईट अशोक

बाईट सचिन