चम्बा के तीसा में बादल फटा, धर्मशाला बस डिपो को मिलीं 15 इलैक्ट्रिक बसें,

प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को चम्बा जिला के तीसा में बादल फटने से आई बाढ़ में 25 भेड़-बकरियां पानी में बह गईं। वहीं मंगलवार व बुधवार देर शाम कांगड़ा, मंडी जिला के कांगड़ा के साथ लगते क्षेत्रों व सिरमौर जिले में भी जोरदार बारिश के बीच तूफान व ओलावृष्टि ने तबाही मचाई। सिरमौर में कई जगहों पर पेड़ गिरे तो कई जगहों पर मकानों की छतें उड़ गईं। जिला मुख्यालय नाहन में यशवंत चौक के समीप एक पेड़ के गिरने से यहां निजी होटल की पार्किंग में खड़ी 7 गाड़ियों को नुक्सान पहुंचा है

 

गिरिपार क्षेत्र में होने वाले जिला स्तरीय शहीद कल्याण सिंह खेल एवं सांस्कृतिक मेले हलांह का विवाद फिलहाल नहीं सुलझा है। दो गुटों के बीच उपजे विवाद हो सुलझाने के प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है। वहीं एक गुट के लोगों ने खेल मैदान में बैठकर धरना दिया। इस कारण 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू नहीं हो पाया। वहीं प्रशासन ने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को धर्मशाला बस स्टैंड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और 15 इलैक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अभी 15 बसें ही धर्मशाला बस डिपो की दी गई हैं और आने वाले 2-3 वर्षों में इस बस डिपो को पूरा इलैक्ट्रिकल करने का प्रयास किया जा रहा है। एचआरटीसी के पास वर्तमान में 75 इलैक्ट्रिक बसें हैं

और बुधवार को 15 नई इलैक्ट्रिक बसें निगम के बेड़े में शामिल की गई हैं।