तेज़धार हथियार से अपने ही गले पर किया
वार, आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर…
निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के निहालगढ़ में एक युवक द्वारा अपने ही गले में चाकूनुमा तेजधार हथियार मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गंभीर हरत में युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि अख्तर अली (34) पुत्र भूरा खान निवासी निहालगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत पर कार्रवाई न होने और पत्नी के मायका पक्ष द्वारा घर पर मारपीट करने से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया।
जानकारी मिली है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था ऐसे में उसके मायके के पक्ष के लोगों ने पिछले दिनों युवक के निहालगढ़ घर पर आकर उसकी मां के साथ मारपीट की थी। इस संबंध में युवक ने पुरुवाला थाने में शिकायत भी दी थी। वहीं पुरुवाला थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है। मगर रविवार तक शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने की वजह से युवक डिप्रेशन में था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से दुखी होकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। बताया जा रहा कि युवक ने सुबह चार पांच बजे अपने घर पर धारदार चीज से अपने गले पर वार कर दिया, जिससे युवक की नसें कट गई और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज के लिए नाहन मेडिकल कालेज रैफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि जहीना पत्नी भूरा खान निवासी निहालगढ़ तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि इसके बड़े बेटे अख्तर अली की शादी करीब 10 साल पहले गुलिस्तां पुत्री जुल्फान निवासी जाटोंवाला मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर से मुस्लिम रीति- रिवाज के अनुसार दोनों परिवारों की सहमति से हुई है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।