पांवटा साहिब: अवैध शराब की 14 पेटियों समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार…

गोविंदघाट बैरियर नाके पर एक क्रेटा कार से मिली शराब

पांवटा साहिब पुलिस ने गोविंदघाट बैरियर नाके पर एक क्रेटा कार से अंग्रेजी शराब की अवैध 14 पेटियां बरामद की है। इसमामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

पांवटा गोविंदघाट बैरियर पर पुलिस नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान वाहनों की तलाशी की जा रही थी। इस दौरान एक क्रेटा गाड़ी मौके पर पहुंची। पांवटा पुलिस टीम ने वाहन को जांच के लिए रुकवाया। वाहन की तलाशी में छुपा कर रखी गई (सेल इन चंडीगढ़ ओनली की ) अंग्रेजी शराब 14 पेटियां (168 बोतलें ) बरामद हुई। वाहन चालक ने पुलिस को अपना नाम राजीव कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी ककराना तहसील बंगाणा जिला ऊना निवासी बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इस इस मामले की जांच अधिकारी कृष्णा भंडारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।