पांवटा साहिब उत्तर प्रदेश के हरदोई से मिली लापता 20 साल की गायब युवती

पांवटा साहिब उत्तर प्रदेश के हरदोई से मिली लापता 20 साल की गायब युवती..

 

 

बीते माह 23 मई को चंद्रपाल निवासी हरदोई हाल ही में निवासी रामपुरघाट पांवटा ने पुलिस बूथ रामपुरघाट सिंघपुरा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 20 साल की लडक़ी दानवती पुत्री चंद्रपाल निवासी रामपुरघाट पांवटा घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसके बाद पुलिस ने दानवती की तलाश शुरू कर दी थी। तलाश के दौरान रामपुरघाट पुलिस बूथ के प्रभारी दयाल सिंह व एचएचसी सुनीता को सूत्रों के हवाले से पता चला कि दानवती उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में है।

 

जिसके बाद उन्होंने वहां के थाने से संपर्क कर दानवती को ढूंढ निकाला। इस दौरान दयाल सिंह व सुनीता लडक़ी के परिजनों के साथ हरदोई गए व उसे वहां से पांवटा साहिब लेकर आए। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर ही दानवती को माता-पिता के हवाले किया गया। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को परिजनों के हवाले कर दिया है।