पांवटा साहिब: कृषि केंद्र में नहीं मिले मक्का का बीज किसान मायूस

 

बारिश होने पर किसान खुश 

 

 

झमाझम बारिश के बाद मक्का की बिजाई का कार्य पांवटा के पहाड़ी इलाकों में शुरू हो गया है लेकिन मक्का का बीज कृषि केंद्र में न मिलने की वजह से किसान मायूस हो गए हैं जिसको लेकर किसानों ने सवाल उठाए हैं।

 

 

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब के दून क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मक्का के पैदावार होती है लेकिन इस बार लेट बारिश होने के कारण पहले तो किसानों को विजाई के लिए इंतजार करना पड़ा,अब बारिश हुई तो मक्का का बीज नहीं मिल पा रहा है।

 

 

जिसके चलते किसान मायूस हो गए हैं किसानों ने मीडिया के कैमरे ऑन होते ही बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से मक्का का बीज ना मिलने की वजह से लोग अब मक्का का बीज नहीं खरीद पा रहे हैं कुछ लोगों ने तो महंगे दामों पर दुकानदारों से मक्का खरीद लिया है, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जो अभी भी मक्का का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों से जब बातचीत की उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान के जल्द प्रयास किया जाएगा।

 

बाईट किसान