फैक्ट्री लोगों के लिए बनी आफत

फैक्ट्री लोगों के लिए बनी आफत

फेक्ट्री छोड़ रही गंदा पानी,फसलें बर्बाद, बीमारी का खतरा

फैक्ट्री पोलूशन विभाग को दिखा रही ठेंगा।

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक फेक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी नारीवाला में बसे गांवों के ग्रामीणों के लिए आफत बना है गांवों की करीब कई बीघा जमीन में फसलें इस केमिकल युक्त पानी से खराब हो रही है। इससे एक ओर जलस्तर ऊपर हो रहा है। लेकिन यह पानी जहरीला होने के कारण पैैैदावार पर भी असर डाल रहा है। बात हम नहीं कह रहे बल्कि ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं।


 

 

ग्राउंड जीरो पर हमारी टीम पहुंची तो देखा कि फैक्ट्री के बदबूदार पानी से फसलें तबाह हो गई है किसान की मेहनत पर पानी फिर गया है अब तो घर में रहना भी लोगों के लिए मुश्किल बन गया है क्योंकि फैक्ट्री की पूरी गंदे पानी की बदबू घर तक पहुंच गई है।

ग्रामीणों ने मीडिया के कैमरे ऑन होते ही लैबोरेट फैक्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले करीब कि चार साल में उनके गांव के कई लोगों के मवेशी फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले पानी को पीने से बीमार हो चुके हैं। कई बार मांग करने के बाद भी फैक्ट्री इन्हें कोई मुआवजा तक नहीं दिया।

जमीन भी गई रोजगार भी छिन गया।

ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्रियों के लिए उनकी उपजाऊ भूमि अलॉट करने से पूर्व उनके बच्चों को रोजगार दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन न तो उनके बच्चों को रोजगार दिया गया और ना ही उन्हें रहने के लिए कोई सुविधा दी गई।

गौरतलब है कि यह वही फैक्ट्री है जिसमें कुछ दिन पहले करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और करंट लगने का कारण फैक्ट्री की लापरवाही बताया गया था अब दूसरी बार यह फैक्ट्री अब आसपास के लोगों के लिए आफत बन गई है ना जाने कब जहरीले पानी से कोई बीमार हो जाए

बता दें कि पोलूशन विभाग लगातार फेक्ट्री को आदेश देता है लेकिन फैक्ट्री पैसे के लालच में गंदा पानी लोगों के खेतों में डाल देता है जिससे फसलें तबाह हो रही है।

वहीं महिलाओं ने बताया कि समय रहते यदि ऐसी लापरवाह फेक्ट्री पर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों के लिए फैक्ट्री आफत बन सकती है और कई लोगों की जिंदगी तभा कर सकती है।