हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां झोपड़ी में आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई। हालांकि महिला को बचाने का भरसक प्रयास किया गया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी और उसकी मौत हो गई।
इतना ही नहीं इस घटना में 7 भेड़-बकरियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामला पच्छाद विस क्षेत्र के राजगढ़ की पंचायत दाहन के रुग गांव का है।
जानकारी अनुसार, मेंहदी देवी पत्नी देवेंद्र वीरवार रात को नहाने के बाद टीन की एक अंगेठी में आग सेक रही थी। इसी दौरान आग सेंकते वक्त मेंहदी देवी ने टीन की इस अंगेठी पर लगे ढक्कन को खोल दिया, जिससे एकदम झोंपड़ी ने आग पकड़ ली।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मेंहदी देवी भी आग की चपेट में आ गई। इसके बाद महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो देवेंद्र भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी । वही इस घटना में सात भेड़-बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। डीएसपी अरुण मोदी ने खबर की पुष्टि की है।