चुनाव करवाने के लिए 52 कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग…
पांवटा ब्लाक के अंतर्गत 2 मई को होने वाले उपचुनाव को लेकर पावटा ब्लॉक में तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है इसी कड़ी में पांवटा ब्लॉक सभागार में आज नियुक्त किए गए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई।
ब्लॉक अधिकारी प्रताप ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई को पावटा ब्लाक के अंतर्गत 3 पंचायतों में चुनाव होने थे जिसमें से भरोग बनेरी और पातलियो पंचायत में अनपोज मेंबर बनाए गए हैं जबकि बद्रीपुर पंचायत में चुनाव हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब खंड के ब्रदीपुर पंचायत में आगंगवाड़ी केन्द्र बद्रीपुर-3 गुज्जर कॉलोनी, रा. प्रा. पा. बद्रीपुर कमरा न. एक, रा. प्रा. पा. बद्रीपुर कमरा न. 2, हाल पंचायत भवन बद्रीपुर, रा. व मा.पा. तारूवाला, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब कमरा न. 101, रा. व.मा.पा. कमरा न. 02 रा.व.मा.पा. पा. कमरा न. 4, रा.व.मा.पा. कमरा न. 5 को सामान्य मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इसके अलावा आज 9 भूतों पर तैनात होने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई कुल मिलाकर कौन सा ब्लॉक द्वारा आज 52 कर्मचारियों को चुनाव संबंधित जानकारी के साथ आज रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक मतदान डाले जाएंगे इसके अलावा ब्लॉक की टीम चुनाव में देखरेख करती रहेगी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि 2 मई को विकासखंड तिरलोधार के ग्राम पंचायत पोका में रा. प्रा. पा. कोटगा कमरा न. एक, रा. प्रा. पाठशाला कोटगा कमरा न. 2, रा. प्रा. पा. कुनेर धमौन कमरा न. एक, रा. प्रा. पा. कुनेर धमौन कमरा न. 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार रा. प्रा. पा. पोका कमरा न. एक को अति संवेदनशील तथा रा. प्रा. पा. पोका कमरा न. 2 तथा रा. प्रा. पा. जाजली कमरा न. एक को संवेदनशील घोषित बनाया गया है
बाइट ब्लॉक अधिकारी प्रताप ठाकुर