5 जून से बागरण पुल से लोगों की आवाजाही होगी शुरू – किरनेश जंग
पूर्व विधायक किरनेश जंग ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि 5 जून को बागरण पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी जिससे गिरिपार क्षेत्र के लोग राहत की सांस लेंगे।
पूर्व विधायक किरनेश जंग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 18 पंचायतों को जोड़ने वाले बागरण पुल का मरम्मत कार्य पिछले 6 वर्षों से कार्य चलने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लोगों की शिकायत मिलने के बाद कंपनी से कार्य को तेज करने के सख्त आदेश दिए गए और मौके का खुद उन्होंने निरीक्षण किया जिसके बाद कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया अब 5 जून को 11 बजे पुल का फिर निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद वाहनों की आवाजाही के लिए पुल खोल दिया जाएगा।
पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि पांवटा का विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे लोगों की समस्या को देखते हुए लगातार शुक्रवार और सोमवार को लोग भी जन समस्या सुनते हैं मौके पर निपटारा करते हैं इसके अलावा युवाओं को स्थानीय फैक्ट्रियों में रोजगार देने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंज भोज के लोग पिछले 6 महीनों से जो परेशानियां झेल रहे थे उस समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी।
बागरण पुल की मरम्मत को लेकर एक करोड से अधिक का खर्चा हुआ है अब 5 जून से आवाजाही शुरू हो जाएगी जिससे आंज भोज के नहीं बल्कि भगानी से उत्तराखंड को जाने वालों को राहगीर भी सही ढंग से आना जाना कर पाएंगे।