Sirmour में 30 और 31 अक्टूबर को होंगे भूमि के इंतकाल
पांवटा DC SIRMAUR ने दी जानकारी
जनपद SIRMAUR में 30 और 31 अक्टूबर को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सभी तहसील व उपतहसील स्तर पर चिह्नित स्थानों पर भूमि के इंतकालों का निपटारा किया जाएगा।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया कि 27 अक्तूबर तक इंतकाल के लिए वांछित दस्तावेज संबंधित पटवारी के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि समय पर इंतकाल दर्ज कर राजस्व अधिकारी की ओर से तस्दीक किया जा सके।
सुमित खिमटा ने इंतकाल दिवस के आयोजन के लिए सिरमौर जिले में चिह्नित कुल 36 स्थानों का ब्योरा देते हुए बताया कि नाहन तहसील के अंतर्गत 30 अक्तूबर को पटवार वृत्त जमटा और पटवार वृत्त त्रिलोकपुर और 31 अक्तूबर को पटवार वृत्त नाहन-दो और पटवार वृत्त मोगीनंद में इंतकाल किए जाएंगे।
ददाहू तहसील के अंतर्गत 30 और 31 अक्तूबर को तहसील कार्यालय ददाहू, तहसील कार्यालय नौहराधार में 30 अक्तूबर, कमरऊ तहसील के अंतर्गत पटवार वृत्त टटियाणा में 30 अक्तूबर और तहसील कार्यालय कमरऊ में 31 अक्तूबर को इंतकाल किए जाएंगे।
रोनहाट उप तहसील कार्यालय में 30 और 31 अक्तूबर, शिलाई तहसील के अंतर्गत 30 को ग्राम पंचायत कांडो भटनौल स्थित गिरनौल और 31 को तहसील कार्यालय शिलाई में भूमि के इंतकाल किए जाएंगे।
रेणुकाजी तहसील के अंतर्गत 30 को पटवार वृत्त संगड़ाह और पटवार वृत्त रजाना और 31 अक्तूबर को पटवार वृत्त अंधेरी व सैंज, हरिपुरधार तहसील कार्यालय में 31 को, पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत 30 अक्तूबर को पटवार वृत्त गोरखुवाला और पटवार वृत्त पांवटा साहिब और 31 अक्तूबर को पटवार वृत्त तारूवाला और पटवार वृत्त शिवपुर में भूमि के इंतकाल किए जाएंगे।