कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है.’’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘देश के ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. क्या कोई देश से बड़ा हो सकता है? जो ऐसा सोचता है उसे देश की जनता सबक सिखा देती है. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं.

मोदी जी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने, भाजपा में शामिल कराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.’’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘हमारा देश पिछले दस साल से एक ऐसी सरकार के हवाले है जिसने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट, असमानता व अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.’’

#SoniaGandhi #PMModi #Congress #Democracy #BJP #Jaipur #Rajasthan #LokSabhaElections2024 #RTVNews