सतोन स्कूल की बेटियों ने सिरमौर का नाम किया रोशन
सतोन की छात्राएं खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतोन की छात्राओं ने हॉकी में शानदार प्रर्दशन करते हुए सिरमौर सहित गिरिपार क्षेत्र का नाम रोशन किया है
जानकारी मुताबिक 05- 10- 2023 से 08- 10- 2023 को राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला ऊना के सोलह स्कूल में हुआ जिसमें जिला सिरमौर ने फाइनल मुकाबले में जिला कांगड़ा को 8- 0 से हराकर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की विजेता बनी । जिला सिरमौर की हॉकी टीम मे
सतोन की 5 छात्राओं ने अपने खेल का जौहर दिया और अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण सिरमौर को जीत दिलवाकर अपने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन करवाया।
आरुषि पूनम मीनाक्षी सुमन गायत्री आदि छात्रों ने खेल के मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की। इनमें से दो तीन छात्रों का सिलेक्शन हो सकता है।
जिला सिरमौर के सतोन में हमेशा हॉकी का दबदबा रहता है स्कूल के नरेश ठाकुर PTI हमेशा छात्र और छात्राओं को हमेशा अव्वल रहने के लिए काम करते हैं।
स्कूल की पांच और छात्राओं ने सिरमौर सहित क्षेत्र का नाम रोशन करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य स्टाफ एसएमसी प्रधान सहित क्षेत्र के लोगों ने बेटियों को शुभकामनाएं दी है और कहा कि आने वाले समय में हिमाचल का नाम भी रोशन करें।